Tuesday, 12 March 2013

Girls Will Be Girls !!!!!!!!!

एक लड़की इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के अंदर जाते ही चिल्लाने लगी और बोली कि आपने मुझे धोखा दिया है।

आपका यह लैपटॉप बेकार है। मालिक ने लड़की के शांत होने के बाद समस्या बताने को कहा...

लड़की बोली कि इसमें पुराने कंप्यूटर से फाइल सेव नहीं हो रही है...

दुकानदार ने कहा ऐसा नहीं हो सकता। यह एक लेटेस्ट लैपटॉप है, आप फाइल कैसे सेव कर रही हैं, ज़रा कर के दिखाइए...

लड़की ने पुराने कंप्यूटर में माउस कनेक्ट किया। उसने राइट क्लिक कर फाइल को कट किया।

इसके बाद माउस को निकालकर नए लैपटॉप में लगाया और माउस से लेफ्ट क्लिक कर पेस्ट बटन दबाया।

यह देख कर दुकान का मालिक बेहोश होकर गिर पड़ा..!!!

Click Here For Find More

No comments:

Post a Comment